नासिरदा में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवको ने नासिरदा के मार्ग पर पद संचलन भी किया। जिसमें घोष की ध्वनि पर स्वयं सेवकों ने कदम से कदम मिलाया।
पद संचलन पर ग्रामवासियों ने पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा की। आज के दिन परम पूजनीय डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर व्यक्ति निर्माण की ऐसी पद्धति प्रारंभ की जो विश्व में कहीं नहीं मिलती। पुरुषोत्तम टोंक जिला संचालक ने अपने बौद्धिक ने बताया कि आज का दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का दिवस भी है एवं आज का दिन श्री राम से प्रेरणा लेने का भी है। जिस प्रकार श्री राम ने वनों में जाकर वनवासियों, वंचित एवं पीड़ितों के दुख को दूर किया उनको एकत्रित किया और एकत्र करके रावण पर विजय प्राप्त की। श्री राम ने बताया की सज्जन शक्ति एकत्र होने पर दुर्जन शक्ति को प्राप्त किया जा सकता है। आज के दिन डॉक्टर साहब ने आजीवन अविवाहित करने का प्रण लेते हुए अपना पूरा जीवन देश व राष्ट्र को समर्पित कर दिया। डॉक्टर साहब से प्रेरणा लेकर के आज नवयुवक अपना अध्ययन पूरा कर, अपने नौकरियां छोड़कर प्रचारक जीवन जीते हुए राष्ट्र के सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇