ग्राम रतनपुरा में साप्ताहिक श्री भागवत कथा का आयोजन हुआ। इस दौरान गांव में कलश यात्रा निकाली गई। पंडित रामावतार शास्त्री द्वारा सात दिन तक कथावचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्रीनारायण धाकड़, शंकर धाकड़, शिवजी लाल धाकड़, जोधराज धाकड़, अमरजीत नागर आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
श्री भागवत कथा शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

