Ajay AryaAjay Arya 02-Dec-2024
(20612 View)

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक आयोजित

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक आयोजित

0 से 5 वर्ष के बच्चों को 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अभियान चलाकर पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। इस संबंध में सोमवार को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देवली पर बैठक आयोजित कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।
अभियान के तहत देवली में लगभग 3211 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी इसके लिए 22 बूथ शहर में बनाए गए हैं। इस कार्य हेतु शहर में 45 कार्यकर्ता, तीन सुपरवाइजर पवन जैन, धनेश वर्मा, सुरज्ञान यादव एवं डॉ. सुधा मंगल, डॉ. राहुल सांवरिया, पल्स पोलियो प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता चिकित्सालय प्रभारी को बनाया गया है। बैठक में बीएचएमओ डॉ. जगदीश मीणा एवं बीपीएम रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel