देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला की दो छात्राओं ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया।
संस्था प्रधान वसुधा शर्मा ने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में स्थानीय विद्यालय की छात्रा अंजू धाकड़ तथा किस्मत कुमारी ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के बारे जानकारी प्रदान करना है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन

