विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित राजेंद्र गुर्जर के देवली आगमन पर जन सेवा समिति एवं पेंशनर्स समाज ने स्थानीय पेंशनर भवन में समारोह आयोजित कर विधायक का स्वागत किया।
समारोह में जन सेवा समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल एवं पेंशनर्स समाज अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा विधायक का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन एवं पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पेंशनर समाज द्वारा भवन पर हॉल निर्माण की मांग की गई जिस पर विधायक ने 5 लाख रुपए की राशि सहयोग स्वरूप देने का आश्वासन दिया। जन सेवा समिति को कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग पर विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। समारोह में शिवजीराम प्रतिहार, पारस चंद्र जैन, घीसालाल टेलर, महावीर कुमार जैन, भंवरलाल नायक, सुरेश पंचोली, नाथूलाल वैष्णव, सत्यनारायण गोयल, प्रहलाद शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
जनसेवा समिति एवं पेंशनर्स समाज ने किया विधायक का स्वागत

