देवली में आदर्श विद्या मंदिर कुचलवाड़ा रोड पर 29 मार्च शनिवार को एक शाम सेठ सांवरे के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक के.पी. सिंह नरूका ने बताया कि 7:30 बजे से भजन संध्या शुरू होगी जिसमें भजन गायक गोकुल शर्मा द्वारा भजन गाए जाएंगे। इस मौके पर सांवरिया सेठ का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्ष की जाएगी। भजन संध्या में सांवलिया सेठ मंदिर के पुजारी सांवरिया दास महाराज का भी सानिध्य मिलेगा।
सांवरिया सेठ की भजन संध्या आज, गायक कलाकार गोकुल शर्मा बहाएंगे भजनों की गंगा

