पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में कक्षा 6 से 9 की छात्राओं के लिए विशेष किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञ अतिथि पारुल जैन ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न प्रकार के शारीरिक बदलाव, मानसिक समस्याएँ, स्वच्छता, आत्म-संरक्षण, सामाजिक जिम्मेदारियों और सही खान-पान के महत्व पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों संचालित कीं, जिसमें समूह चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और कार्यशालाएँ शामिल रही।
केंद्रीय विद्यालय में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

