Ajay AryaAjay Arya 11-Sep-2025
(254 View)

सीबीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों का शेक्षणिक स्तर जांचा

सीबीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों का शेक्षणिक स्तर जांचा

मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी का निरीक्षण किया।
सीबीईओ ने विद्यालय रिकार्ड की जांच कर सम्बल प्रदान किया और व्यवस्था देखी। इसके अलावा मिल डे मील का स्तर जांचा एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। सीबीईओ ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं का शेक्षणिक स्तर जांचा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा समेत स्टाफ उपस्थित रहा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel