देवली में जनसेवा समिति एवं आई रिसर्च सेंटर सोसाइटी द्वारा जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से प्रत्येक माह की 15 तारीख को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 तक शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में चयनित रोगियों को जयपुर ले जाकर सहाय हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि अध्यक्ष ने बताया कि रोगियों को जयपुर ले जाने तथा वापस लाने, चश्मा, भोजन एवं रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मरीज अपना वोटर पहचान पत्र अथवा राशन कार्ड की प्रति व मोबाइल नंबर साथ में लाएं।
जनसेवा समिति द्वारा हर माह की 15 तारीख को लगाया जाएगा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर

