राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला शाखा टोंक के तत्वाधान में देवली ब्लॉक में समस्त नवचयनित ओर पदोन्नत फार्मासिस्टों का मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
टोंक जिलाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने बताया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है, वही फार्मासिस्ट गजराज और शिवराज मीणा ने सभी नवचयनित फार्मासिस्टों को मरीजों की सेवा पूरे समर्पण भाव से करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नवचयनित फार्मासिस्ट सुरभि मीणा, यशवंत नागर, नफ़ीश खान, खुशीराम मीणा, सुशील गोदारा, साजिद खान, दिनेश माली एवं प्रथम ग्रेड फार्मासिस्ट हरिद्वारी लाल यादव का माल्यार्पण एवं सम्मान किया गया।
देवली ब्लॉक में नवनियुक्त फार्मासिस्टों का हुआ स्नेह मिलन समारोह

