69 वीं जिला स्तरीय हॉकी (14 वर्ष) छात्र-छात्रा प्रतियोगिता देवली के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राउमावि लावा, द्वितीय स्थान आईपीएस लावा, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राउमावि हिसामपुर, द्वितीय स्थान आईपीएस लावा, तृतीय स्थान पर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर देवली रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल चौधरी, संजय जैन एवं जितेंद्र चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता : छात्र वर्ग में लावा एवं छात्रा वर्ग में हिसामपुर टीम रही प्रथम

