Ajay AryaAjay Arya 03-May-2025
(705 View)

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से प्रारंभ, अंतिम तिथि 15 जून तक होंगे प्रवेश

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से प्रारंभ, अंतिम तिथि 15 जून तक होंगे प्रव

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली गांव (अंग्रेजी माध्यम) में सत्र 2025-26 हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से 15 जून के मध्य ऑनलाइन एवं क्यूआर कोड से भरवाया जाकर लाटरी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा संपादित की जाएगी। लॉटरी निकालने की तिथि 17 जून तथा 18 जून को चयनित विद्यार्थियों की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।
प्रधानाचार्य दामोदर लाल वर्मा ने बताया कि नवीन सत्र में नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में प्रवेश रिक्त सीटें नर्सरी में 25, एलकेजी में 3, यूकेजी में 1, प्रथम में 6, द्वितीय में 8, तृतीय में 7, चतुर्थ में 8, पांचवी में 8, छठी में 12, सातवीं में 8, आठवीं में 16, नवमी में 43, दसवीं में 48 एवं 11 वीं में 52 सीटें हैं। आवेदन पत्र विद्यालय समय में भरकर जमा करा सकेंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel