Ajay AryaAjay Arya 18-May-2025
(1093 View)

मैजिशियनस एसोसिएशन राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल गहलोत से मिला

मैजिशियनस एसोसिएशन राजस्थान का प्रतिनिधिमंडल गहलोत से मिला

मैजिशियनस एसोसिएशन राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संरक्षक महिपाल गुप्ता के सानिध्य में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जादूगर अशोक गहलोत से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल मायावी जूनियर राजेन्द्र कुमार शर्मा, देवी शंकर शर्मा, आरव शर्मा (बाल जादूगर), चारु शर्मा तथा एसोसिएशन के विशिष्ट अतिथि जस्टिस महेन्द्र माहेश्वरी ने गहलोत से मुलाकात की। मायावी जूनियर ने एसोसिएशन की अब तक की गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं व उदेश्यों से अवगत कराया जिससे वे प्रसन्न हुए। चर्चा के दौरान गहलोत ने अगस्त माह में एसोसिएशन की बैठक में उपस्थित होने का वादा किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel