नगरफोर्ट माण्डकलां के पवित्र सरोवर के तट पर 5 जून गंगा दशमी पर आयोजित होने वाले कहार कीर, केवट, कश्यप, मेहरा समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर दर्रे के श्री गणेशजी को निमंत्रण पत्रिका दी गई।
किशन लाल कहार ने बताया कि पंडित तेजप्रकाश भंडारी ने ध्वज की पूजा-अर्चना करवा कर प्रचार-प्रसार का शुभारंभ किया। प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार के नेतृत्व में समाज के पंच पटेलो व सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सहित प्रदेश व अन्य प्रदेश व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा।
मेहरा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर गणेशजी को दिया निमंत्रण

