पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में स्काउट गाइड के कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि स्काउट गाइड आजीवन सदस्य अंकित जैन, पूर्व सीबीईओ मोतीलाल ठागरिया, एसीबीईईओ प्रधान लाल मीणा, संस्था प्रधान रमेश चंद मीणा एवं पंकज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शिविर में आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, नृत्य, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, मांडना और सिलाई जैसे विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। सह सचिव अनिल गौतम ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशलों के साथ-साथ अनुशासन और सामूहिकता की भावना भी विकसित होती है। समारोह में कोषाध्यक्ष खेमराज मीना, क्वार्टर मास्टर मुकेश प्रजापति, शिशुपाल चौधरी, मनीष चाष्टा, पप्पू लाल प्रजापत, अनिता वर्मा, शंकर मीना, भावना शर्मा, प्रिया पांचाल, कीर्ति काबरा, श्रद्धा कुमारी और कमलेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।
स्काउट गाइड का कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रतिभागियों को अतिथियों ने पारितोषिक देकर किया सम्मानित

