Ajay AryaAjay Arya 04-Jul-2025
(1283 View)

ताजिए 6 जुलाई को निकाले जाएंगे

ताजिए 6 जुलाई को निकाले जाएंगे

मुस्लिम समाज द्वारा हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में रविवार 6 जुलाई को ताजिए निकाले जाएंगे।
समाज के हारुन अंसारी ने बताया कि मुस्लिम युवाओं द्वारा शहर में ताजिए बनाए जा रहे हैं। इस दौरान मस्जिदों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर हुसैनी लंगर कमेटी द्वारा हलीम शबील का आयोजन किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel