देवली में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले ताज़िए मोहर्रम का कल शहर के विभिन्न स्थानों से ताजियों का भव्य जूलूस निकलेगा। एजेंसी एरिया, कुरेशी मोहल्ला, जामा मस्जिद स्थित भिश्ती मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी, प्रताप नगर आदि स्थानों से मुख्य मार्ग होते हुए ताजिये निकाले जाएंगे।
समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीस ने बताया कि इस अवसर पर बहुत से लोग रोजे रखेंगे और रब की इबादत में लिन रहेंगे व गमगीन माहौल में हाईदोस खेला जाएगा और मर्सिया पढ़ें जायेंगे, ग़मगीन धुनों के साथ ताज़िए अपने अपने मुकाम पर से उठेंगे और छतरी चौराहे पर सभी ताजियों का मिलन होगा। इसके बाद ऊंचा स्थित कर्बला शरीफ़ में ताजियों को सेराब (ठंडा) किया जायेगा। इस मर्तबा ताजियों की डिज़ाइन में विशेष आकर्षण रखा गया है। नक्काशी, लाइटिंग, व बाहरी सजावट को आधुनिकता और परम्परा के मिश्रण से तैयार किया गया है। इससे ताज़िए पहले से ज़्यादा आकर्षक नज़र आ रहे है।
मोहर्रम पर कल निकलेगा ताजियों का जूलूस

