हेहैय कलाल समाज संस्थान देवली की त्रिमासिक बैठक अध्यक्ष डा रतन लाल की अध्यक्षता मे पटेल नगर महादेव मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें समाज मे मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया तथा समाज कल्याण हेतु हर परिवार की सक्रिय भागीदारी निश्चित की गयी।
इस अवसर पर सम्पत राम सुवालका जिनको हाल ही मे राजस्थान कलाल महासंघ के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर तथा अजय मेवाड़ा द्वारा उनके द्वारा संचालित स्कूल मे समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाने पर स्वागत किया गया। बैठक मे समाज उत्थान एवं तरक्की हेतु हर परिवार की भागीदारी निश्चित की गई। बैठक मे बंसी लाल कलवार, युवा अध्यक्ष अनिल सुवालका, महामंत्री गौपाल कलवार, कोषाध्यक्ष धर्मचंद मेवाड़ा तथा संरक्षक प्रहलाद मेवाड़ा, रामस्वरूप सुवालका, सत्यनारायण सुवालका, छीतर लाल सुवालका, बबलू सुवालका आदि मौजूद थे।
कलाल समाज ने मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया

