Ajay AryaAjay Arya 21-Jul-2025
(712 View)

विद्यार्थियों ने पाइप फेक्ट्री का शैक्षणिक भ्रमण कर उद्योग विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी प्राप्त की

विद्यार्थियों ने पाइप फेक्ट्री का शैक्षणिक भ्रमण कर उद्योग विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी प्राप

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली के बीआईएस क्लब के तत्वावधान में 35 विद्यार्थियों ने पाइप फेक्ट्री का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर पाइप निर्माण की समस्त प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि छात्रों ने मोल्डिंग, क्योरिंग, लोड टेस्टिंग, गुणवत्ता नियंत्रण तथा बी आई एस प्रमाणन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और उद्योग विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मित्तल ने भ्रमण का नेतृत्व किया और छात्रों को उद्योगों से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया। बीआईएस क्लब प्रभारी राजेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक अध्ययन भ्रमण छात्रों को गुणवत्ता, मानकीकरण एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ते हैं। इस अवसर पर एस्कॉर्ट शिक्षकों के रूप में रोमिल शर्मा एवं अंजना मेघवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel