प्रदेश में बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि स्मार्ट मीटर में कई तकनीकी खामियां हैं जिनकी वजह से अत्यधिक बिलिंग हो रही है तथा आमजन परेशान हो रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा मौजूदा शिकायतों की जांच करवा कर गलत बिलों की धन वापसी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर नगर पालिका पार्षद कुंदन नथैया, सत्यनारायण सरसडी, कुलदीप सिंह राजावत, टीकम सेन, संपत सुवालका, मनजीत सिंह, गोवर्धन मीणा, राजीव जैन, इरफान आजमी, नीरज शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बिजली के स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

