Ajay AryaAjay Arya 21-Jul-2025
(1011 View)

कालूराम कहार बने राउमावि डाबर कला के एसएमसी अध्यक्ष

कालूराम कहार बने राउमावि डाबर कला के एसएमसी अध्यक्ष

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर कला में एसएमसी अध्यक्ष के चुनाव हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से कालूराम कहार को अध्यक्ष, बाबूलाल को उपाध्यक्ष चुना गया। 
एसएमसी एसडीएमसी प्रभारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य गुल अफ्शा, प्रशासक शंकर लाल, आशा कुमारी मीणा, भंवरलाल मीणा, छगनलाल मीणा, राम रतन कुमावत, विधायक प्रतिनिधि कालूराम कहार, हेमराज कहार, आत्माराम जांगिड़, राकेश कहार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel