देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में क्लस्टर स्तरीय हिंदी एवं पर्यावरण विषय की प्रथम कार्यशाला का सोमवार को आयोजन हुआ।
प्रशिक्षक लादू लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार दूनी क्लस्टर की आवा, देवड़ावास, जूनिया ख़्वासपुरा, दूनी, सीतापुरा, टोडा का गोठड़ा सहित कुल सात पंचायतों के कक्षा 1 से 5 में हिंदी और पर्यावरण विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की कार्यशाला है। यह कार्यशाला शिक्षकों के एफएलएन क्षमता संवर्धन एवं अकादमिक संबलन हेतु आयोजित की जाती हैं। कार्यशाला में कुल 40 संभागी शिक्षकों ने भाग लिया। यहां उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी एवं गणित विषय हेतु दूनी क्लस्टर की कार्यशाला बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में ही आयोजित की जाएगी। एक सत्र में यह कुल 4कार्यशालाएं आयोजित होती है इसमें प्रथम जुलाइर्, द्वितीय सितम्बर, तृतीय नवंबर व चतुर्थ जनवरी माह में आयोजित होती है।
शिक्षकों के क्षमता संवर्धन एवं अकादमिक संबलन हेतु क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला आयोजित

