Ajay AryaAjay Arya 21-Jul-2025
(20217 View)

केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा राधिका मीणा को एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मिला रजत पदक

केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा राधिका मीणा को एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मिला रजत पदक

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जालन्धर में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत गर्ल्स (अंडर-14) 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली की कक्षा 8 की छात्रा राधिका मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मित्तल ने इस उपलब्धि पर राधिका को बधाई देते हुए कहा कि यदि लगन और आत्मविश्वास हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती। विद्यालय की इस होनहार छात्रा ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। शारीरिक शिक्षक संजय सिंह राव ने बताया कि राधिका का चयन अब स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए भी हो गया हैं, जो उनके खेल जीवन के लिए एक नया और उज्जवल अवसर है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel