मंगलवार को एडीईओ संयुक्त निदेशक अजमेर अमित कुमार शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थावला मे शिक्षण व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
एडीईओ ने वृक्षारोपण, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, जनाधार प्रमाणीकरण, मिशन स्टार्ट व यू डाईस प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा विद्यालय में एमडीएम, आईं सी टी लैब, वोकेशनल लैब, शिक्षण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। संस्था प्रधान वसुधा शर्मा ने बताया कि इस सत्र में विभागीय दिशा निर्देशानुसार इस जुलाई माह में मुख्यत वृक्षारोपण अभियान, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नियमित शिक्षण जोर दिया जा रहा है। एडीईओ ने विद्यालय परिसर में बेल का पौधारोपण कर पर्यावरण के महत्व पर संदेश दिया।
एडीईओ संयुक्त निदेशक ने विद्यालय का निरीक्षण कर किया पौधारोपण

