Ajay AryaAjay Arya 22-Aug-2025
(1804 View)

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

एक पौधा मां के नाम पर्यावरण संरक्षण हेतु श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पनवाड़ में सीआईएसएफ छठवीं आरक्षित वाहिनी देवली के उप कमांडेंट शिवांशु प्रभाकर  के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट नरेश कुमार सागवान, निरीक्षक राजीव कुमार व 20 अन्य बल सदस्यो के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया।
समाज सेवक महावीर माली ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासक सत्यनारायण माली, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विनोद कुमार मीणा, पूर्व सरपंच पूरणमल वर्मा, शाला प्रबंधन समिति विधायक प्रतिनिधि राजकुमार खटीक सहित ग्रामीणों द्वारा 200 पौधो का वृक्षारोपण किया गया। 
नेहरू नवयुवक मंडल संथली के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संथली के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया गया और सभी पेड़ों की संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। पूर्व ब्लॉक देवली वॉलंटियर देशराज केवट ने सभी को एक पेड़ मां के नाम के अभियान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सुरेश गुर्जर, विशाल गुर्जर, देवराज गुर्जर, राहुल मीणा, लक्की ,घासी भील आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel