Ajay AryaAjay Arya 23-Aug-2025
(1205 View)

विद्यार्थियों को स्कूल बैग व शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण

विद्यार्थियों को स्कूल बैग व शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण

देवली के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन गतिविधि के तहत नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग व शिक्षण अधिगम सामग्री का वितरण किया गया। 
व्याख्याता सत्य प्रकाश माहेश्वरी ने बताया की प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा व स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी में इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क सामग्री का वितरण किया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel