राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) उपशाखा देवली के वार्षिक चुनाव 24 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद कच्छावा के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी कालूराम माली एवं पर्यवेक्षक मुकेश नामा के निर्देशन में संपन्न होंगे।
आदर्श विद्या मंदिर बालिका विद्यालय पटेल नगर में उपशाखा देवली के चुनाव होंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रात:8:00 बजे, नामांकन प्रस्तुत प्रात: 9:00 बजे से 11 :00 बजे तक, प्रत्याशियों की प्रथम सूची का प्रकाशन प्रात: 11:30 बजे, नामांकन फॉर्म की जांच एवं नाम वापस लेना दोपहर 12:30 बजे तक, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 1:00 बजे, मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक एवं मतदान के तुरंत बाद मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) उपशाखा के वार्षिक चुनाव 24 अगस्त को

