Ajay AryaAjay Arya 23-Aug-2025
(1543 View)

एसडीएम ने जल भराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, नगर पालिका ने नालों पर आए अवरोधों को हटा कर पानी की निकासी करवाई

एसडीएम ने जल भराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, नगर पालिका ने नालों पर आए अवरोधों को हटा कर पानी की न

देवली में विगत 48 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश को मध्यनजर रखते हुए नगरपालिका क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भराव की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा वर्षा जल भराव का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ही अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपखण्ड अधिकारी ने बंगाली कॉलोनी, जहाजपुर चौराहा क्षेत्र, तेली मोहल्ला, जनता कॉलोनी, चर्च रोड, एजेन्सी एरिया क्षेत्र की कॉलोनीयों का निरीक्षण किया, जहां बारिश के कारण सडकों पर पानी भरा हुआ है। नगरपालिका टीम द्वारा जगह-जगह नालों पर जहां कहीं भी पानी अवरूद्ध हो रहा है, वहां से अवरोध हटाये गये, जिससे की पानी की निकासी निरन्तर जारी रहे। नगरपालिका देवली क्षेत्र में भारी के कारण किसी भी प्रकार की कोई हानि नही हुई है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी भराव की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel