देवली उपखंड की ग्राम पंचायत बंथली के विजयगढ़ ग्राम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेरूजी महाराज का वार्षिक मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।
मेले में ग्रामीण तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और भेरूजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मेला वर्षों से गांव की परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मनोकामनाएं मांगी। मेले के दौरान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। तथा गांव में गांव बाहर का त्यौहार भी मनाया गया। हालांकि क्षेत्र में बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा।
भेरूजी महाराज के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

