Ajay AryaAjay Arya 22-Aug-2025
(1808 View)

विद्यार्थियों को कृमि से बचाने के लिए निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई

विद्यार्थियों को कृमि से बचाने के लिए निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि से बचाने के लिए सरकार की ओर से एल्बेंडाजोल दवा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार टेलर ने बताया कि सही उम्र के अनुसार दवा की खुराक देना बेहद ज़रूरी है। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से बारहवीं तक के 85 छात्र छात्राओं को कृमि नाशक गोली खिलाई गई।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel