Ajay AryaAjay Arya 04-Sep-2025
(117 View)

मॉडल स्कूल में हुआ साइंस क्विज़ व मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

मॉडल स्कूल में हुआ साइंस क्विज़ व मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली में गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के कैलेंडर के अनुसार साइंस क्विज तथा मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
सीनियर क्विजमास्टर जसवीर वर्मा ने सीनियर वर्ग तथा रामराज नागर ने जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों से प्रश्न किये। क्विज प्रतियोगिता में स्टेट लेवल के आधार पर पांचो चक्र संपादित किए गए। सालवी मीणा क्विज में, कन्हैया नागर मॉडल में (सीनियर) तथा आरना शर्मा क्विज में, अक्षित प्रजापत मॉडल में (जूनियर) विजेता रहे। विजेता विद्यार्थी क्लस्टर लेवल पर हिस्सा लेने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल लाखेरी बूंदी जाएंगे। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने परिणामों की घोषणा कर एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डाला व विज्ञान के महत्व बताए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel