Ajay AryaAjay Arya 04-Sep-2025
(210 View)

जनसुनवाई में एसडीएम ने मौके पर ही किया आमजन की समस्याओं का समाधान

जनसुनवाई में एसडीएम ने मौके पर ही किया आमजन की समस्याओं का समाधान

देवली उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई ग्राम पंचायत जुनिया तह. दूनी में आयाजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कुल 6 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें 3 प्रकरण राजस्व विभाग, 2 प्रकरण पंचायतीराज एवं 1प्रकरण विद्युत विभाग से संबधित प्राप्त हुआ। जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पीने की पानी से समस्या से अवगत कराया गया जिस पर कार्यवाही करते हुये पीएचईडी, परियोजना विभाग के कर्मचारीयों को मौके पर भिजवाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में तहसीलदार दूनी विनोद कुमार शर्मा, अति. विकास अधिकारी शिव सिंह मीणा एव अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel