देवली में हज़रत मुहम्मद सल्लाहू अलैहिवस्सलम की यौमे पैदाइश वफ़ात के मुबारक मौके पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा जूलूस ए मोहम्मदी निकाला जायेगा। यह आयोजन पैगंबर ए कायनात के 1500 वर्ष पूर्ण होने पर निकाला जा रहा है।
समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीस व हारून अंसारी ने बताया कि जूलूस की विधिवत् शुरुआत सुबह फ़ज़र की नमाज़ के साथ कुरआन ख्वानी से होंगी। शाही ज़ामा मस्जिद से जूलूस ममता सर्किल, छतरी चौराहे से होते हुए हज़रत पहलवान शाह बाबा की मज़ार शरीफ़ पर पहुंचेगा। इसी प्रकार कोटा रोड, एजेंसी एरिया, बंगाली कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी आदि से भी जूलूस निकलेगा। शाम को बच्चों के इस्लामिक कार्यक्रम भी होंगे।
पैगंबर ए कायनात के 1500 वर्ष पूर्ण होने पर कल निकलेगा जूलूस ए मोहम्मदी

