देवली में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में धार्मिक उत्सव आयोजन समिति द्वारा मनाए जा रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान गत रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मानव धर्म बहु दिव्यांगता विद्यालय के छात्रों ने श्ओ माय फ्रेंड गणेशाश् पर सामूहिक नृत्य किया। जेके एंड जिल स्कूल और आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल, अग्रसेन शिक्षा सदन और मयूर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने धार्मिक कार्यक्रम पेश किए। संस्कृति पब्लिक स्कूल की नेहा और उनकी टीम ने धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य किया। ब्राइट माइंड स्कूल की निष्ठा और उनके साथियों ने एक विशेष नाटक के जरिए शराब, सिगरेट, पान, तंबाकू और ड्रग्स के दुष्प्रभावों को दर्शाया। कार्यक्रम में समाजसेवी शिवजीलाल चौधरी और इनरव्हील क्लब देवली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का दुपट्टा और साफा पहनाकर सम्मान किया।
गणेश महोत्सव में स्कूली बच्चों ने पेश किए धार्मिक कार्यक्रम

