Ajay AryaAjay Arya 08-Oct-2025
(2512 View)

टोंक जिले की टीम ने राज्यस्तरीय हैंडबॉल में जीता कांस्य पदक 

टोंक जिले की टीम ने राज्यस्तरीय हैंडबॉल में जीता कांस्य पदक 

टोंक जिले की सब जूनियर राज्यस्तरीय हैंडबॉल टीम ने भीलवाड़ा को हराकर कांस्य पदक जीता।
कोच देवीलाल वैष्णव ने बताया कि हनुमानगढ़ में चल रही हैंडबॉल सब जूनियर टोंक की टीम ने राज्य क्रीड़ा परिषद की तरफ से टूर्नामेंट में खेलते हुए छात्रा टीम ने कांस्य पदक जीता। टीम ने  भीलवाड़ा को 7-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। टोंक टीम ने अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, भीलवाड़ा को हराया। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel