69 वीं विद्यालय राज्य स्तरीय हॉकी तथा हैंडबॉल प्रतियोगिता में देवली उपखण्ड की राउमावि थांवला के 15 विद्यार्थियों ने भाग लेकर ग्राम का नाम रोशन किया है।
शा. शि. अतुल कुमार चोटिया ने बताया कि विद्यालय की हैंडबॉल व हॉकी टीम पूर्व में जिला स्तर पर विजेता रही है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हॉकी में अंकित मीणा, हंसराज गुर्जर, लक्की नामा, रवि बैरवा,कौशल मीणा, नोरत गुर्जर, आशीष गुर्जर, अंशु सैनी, कानाराम गुर्जर शामिल रहे। इसी प्रकार हैंडबॉल प्रतियोगिता में सुमन जाट, सुमन गुर्जर, खुशबू गुर्जर, वीरा, कोमल, सपना ने भाग लेकर विद्यालय तथा ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया है। संस्था प्रधान देवकरण मीणा तथा समस्त अध्यापकों ने खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का किया स्वागत

