Ajay AryaAjay Arya 12-Oct-2025
(342 View)

सांवरिया सेठ एवं डिग्गी कल्याणजी हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रोड़वेज के मुख्य प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

सांवरिया सेठ एवं डिग्गी कल्याणजी हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रोड़वेज के मुख्य प्रबंधक को सौ

देवली में श्री व्यापार महासंघ ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर श्री सांवरिया सेठ एवं श्री डिग्गी कल्याण जी हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
महासंघ अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि दोनों धार्मिक स्थलों पर आम जन में गहरी आस्था है तथा लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु हर महीने जाते हैं। व्यापारियों ने एक बस कोटा से सांवरिया जी वाया देवली, काछोला, चित्तौड़गढ़ एवं एक बस कोटा से जयपुर वाया देवली, केकड़ी, डिग्गी, मालपुरा चलाने की मांग की है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel