हैहय कलाल समाज संस्थान देवली की त्रेमासिक बैठक रविवार को नर्बदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मै अध्यक्ष डा रतनलाल सुवालका की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अक्टूबर को नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के सामुदायिक भवन में प्रातः 10 बजे कलाल समाज के आराध्य श्री सहस्त्र बाहु भगवान कार्त वीर्य अर्जुन जी की जयंती मनाई जाएगी। बैठक में गोपाल कलवार, दलेल सिंधव, सम्पत राम सुवालका, बंशीलाल कलवार,युवा अध्यक्ष अनिल सुवालका संरक्षक कैलाशचंद्र सुवालका, रामस्वरूप सुवालका, प्रहलाद मेवाड़ा, प्रमोद सुवालका उपस्थित रहे।
कलाल समाज की बैठक में आराध्य देव की जयंती मनाने का लिया निर्णय

