देवली उपखंड के घाड़ थानांतर्गत ग्राम बेलहड़ी में 2 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रिश्ते में आरोपियों का भतीजा लगता है जिसकी जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर की शाम को आरोपी रामेश्वर गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, छोटूलाल उर्फ विद्यानन्द गिरी, सोनू गुर्जर, लक्ष्मी देवी ने जमीनी विवाद को लेकर भतीजे सुरेश गुर्जर को कुल्हाड़ी व डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिसको दूनी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों के निर्देश से टीमों का गठन कर वांछित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जमीनी विवाद को लेकर की अपने ही भतीजे की हत्या, पुलिस ने प्रकरण में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

