Ajay AryaAjay Arya 12-Oct-2025
(242 View)

राजकीय स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, सोशल साइंस डिबेट और मॉडल एग्ज़ीबिशन आयोजित

राजकीय स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, सोशल साइंस डिबेट और मॉडल एग्ज़ीबिशन आयोजित

राउमावि टोडा का गोठड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। 
प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर ने बताया कि कक्षा 12 की छात्रा शिवानी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य, सन्जू मीणा को उप प्रधानाचार्य व कविता मीणा को आज के दिन के लिए शारीरिक शिक्षक चुना गया। साथ ही अन्य स्टाफ़ की ज़िम्मेदारी भी अलग अलग बालिकाओं ने निभाई। कार्यक्रम में देवली पंचायत समिति प्रधान नवारी लाल जाट, विकास अधिकारी रानू इंकिया, नायब तहसीलदार मेघा गुप्ता, पंचायत प्रशासक चौथमल मीणा ने शिरकत कर बालिकाओं को उच्च पदों पर पहुंचने के लिए सम्पूर्ण प्रयास करने की प्रेरणा दी।  
मॉडल स्कूल में इंपैक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया ऑन यूथ विषय पर डिबेट और मॉडल एग्ज़ीबिशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एक्टिवी प्रभारी जसवीर वर्मा ने बताया कि पक्ष में राधिका शर्मा और विपक्ष में भूपेंद्र कुमावत विजेता रहे तथा निर्णायक के के जुनैद, अभिषेक शर्मा ,साक्षी मूंदड़ा रहे। मॉडल एग्ज़ीबिशन के विजेता कन्हैया नागर और दिव्यांशु राजावत तथा निर्णायक रामराज नागर, हरिराम मीना, राजेन्द्र वर्मा रहे। विषय प्रभारी के रूप में के के जुनैद और अरुण शर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया की विजेता विद्यार्थी क्लस्टर लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel