देवली में इनर व्हील क्लब की ऑफिशियल क्लब विजिट का आयोजन मनाली गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिंदु गुप्ता बीकानेर एवं अलका भार्गव ग्वालियर के सानिध्य में क्लब ने कई उल्लेखनीय सेवा परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया। इस दौरान गौशाला कुचलवाड़ा में गायों के भोजन के लिए दो खेली वर्षा मंगल के सानिध्य में भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मंगल ने किया।
इनर व्हील क्लब की ऑफिशियल विजिट आयोजित, गौशाला में भेंट की खेली











