Ajay AryaAjay Arya 08-Dec-2025
(1716 View)

जिला स्तर पर विजेता रही फुटबॉल टीम को बांटे ट्रैकसूट

जिला स्तर पर विजेता रही फुटबॉल टीम को बांटे ट्रैकसूट

देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में जिला स्तर पर विजेता फुटबॉल टीम को ट्रैक सूट वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। 
प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार एवं तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा के हाथों ट्रैकसूट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुम्हार ने कहा कि दूनी विद्यालय फुटबॉल खेल में सदैव अव्वल रहता आया है। शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि यह ट्रैकसूट वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजीलाल जाट की तरफ से विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विद्यालय की 17 वर्षीय फुटबॉल टीम जिला स्तर पर विजेता रही थी। इस अवसर पर सीएमसी एसडीएमसी सदस्यों सहित स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel