देवली में स्थित अतिरिक्त कलेक्टर बीसलपुर परियोजना कार्यालय को टोंक में स्थानांतरित नहीं करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन में बताया की अतिरिक्त कलेक्टर पुनर्वास एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी का मुख्य कार्यालय देवली में था जिससे बीसलपुर के विस्थापितों को भूमि आवंटन एवं अवार्ड संबंधी कार्य सुचारू रूप से होता था। लेकिन अब उक्त कार्यालय को देवली से टोंक स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे विस्थापितों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि विस्थापितों का अभी तक पूर्ण पुनर्वास भी नहीं हुआ है और ना ही जमीन का आवंटन हुआ है तथा बांध की भराव क्षमता बढ़ाई जाती है तो दोबारा विस्थापितों को कई समस्याएं आएगी। ज्ञापन में उक्त कार्यालय को यथावत देवली में ही रखे जाने की मांग की है। इस दौरान समिति अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत, पार्षद सत्यनारायण सरसड़ी, पूर्व सरपंच यादराम मीणा, राजबहादुर कजोडमल जाट आदि मौजूद रहे।
एडीएम बीसलपुर परियोजना कार्यालय को देवली में ही रखने की मांग, ग्रामीणों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन










