Ajay AryaAjay Arya 10-Dec-2025
(1176 View)

जनसेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सी व जूते मोजे वितरित किए 

जनसेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सी व जूते मोजे वितरित किए 

जनसेवा समिति देवली द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्यनरत जरूरतमंद बालक बालिकाओं को गर्म जर्सी व जूते मोजे वितरित किए गए।
समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि डाबरकला, कुचलवाड़ा, कालानाड़ा, रूपारेल, रघुनाथपुरा, दुदावास, भांड बस्ती, विद्या भारती द्वारा संचालित स्कूल पटेल नगर में तीन चरणों में कुल 180 जर्सी वितरित की गई, साथ ही 60 बालक बालिकाओं को जूते व मोजे भी दिए गए। इस कार्य में समिति के महावीर कुमार जैन, सत्यनारायण गोयल, राजेंद्र जिंदल, घीसालाल टेलर, श्यामलाल पारीक, प्रहलाद शर्मा, नवल जांगिड़, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, राजेंद्र शर्मा, महेश दाधीच, कन्हैयालाल लुनिवाल एवं महेंद्र कुमार जोशी ने सेवाएं दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel