Ajay AryaAjay Arya 10-Dec-2025
(1177 View)

देवकन्या महाविद्यालय में छात्राध्यापिकाओं का विदाई समारोह आयोजित

देवकन्या महाविद्यालय में छात्राध्यापिकाओं का विदाई समारोह आयोजित

देवकन्या महाविद्यालय देवली में शिक्षक प्रशिक्षण सीनियर छात्राध्यापिकाओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. रमेश कुमार मुकुल व प्रबंध निदेशक आर्यन मुकुल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया जूनियर छात्राओं ने सीनियर को तिलक व रक्षा सूत्र बांधकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक ने छात्राध्यापिकाओं को अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य धीरज सिंह ने जीवन में सफल बनने के सूत्र बताएं। इस दौरान छात्राध्यापिकाओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel