देवली उपखण्ड के राजकीय विद्यालयों में जनसेवा समिति के द्वारा छात्र छात्राओं को जर्सी व जूते वितरित किए गए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा, प्राथमिक विद्यालय कलानाङा, प्राथमिक विद्यालय रूपारेल, प्राथमिक विद्यालय दूदावास में जनसेवा समिति के द्वारा छात्र छात्राओं को जर्सी व जूते वितरित किए गए। इस दौरान समिति के राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण गोयल, घीसालाल टेलर, अनु दाधीच, श्यामलाल पारीक, प्रहलाद आदि सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 63 जर्सी एवं 35 जुते मौजे विद्यार्थियों को वितरित किये गये। विद्यालय स्टाफ में बृज कंवर, निर्मला जाट व नवीन कुमार गौतम उपस्थित रहे।
जनसेवा समिति ने राजकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं को जर्सी व जूते वितरित किए










