पीएम श्री विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु अन्य विद्यालय के साथ साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई के विद्यार्थी, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली का शैक्षिक भ्रमण किया।
विद्यालय में पहुंचने पर स्थानीय प्राचार्य नवरतन मित्तल ने सभी का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, खेल मैदान, विज्ञान प्रयोगशाला, वोकेशनल लैब, एआई परियोजना अनुभाग, डिजिटल शिक्षण, कक्षा कला प्रदर्शनी आदि का अवलोकन करवाया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के शिक्षकों के मध्य पीएम श्री योजना अंतर्गत शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल शिक्षण, कौशल आधारित शिक्षा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार विमर्श हुआ। दल में प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर समेत 8 शिक्षक एवं 25 विद्यार्थी शामिल थे। मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पीएम श्री विद्यालय सुदृढ़ीकरण : राजकीय विद्यालय के छात्रों ने केंद्रीय विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया










