राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला टोंक के प्रतिनिधि मण्डल ने टोंक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सूबे सिंह यादव, कृष्ण गोपाल शर्मा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक), महेश शर्मा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक) से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर वार्ता की।
जिला मंत्री भँवरलाल वैष्णव ने बताया कि 2022 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण होने पर बधाई दी एवं शेष रहे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु आग्रह किया। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कुर्मी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार विजय, सेवानिवृत प्रतिनिधि लादू लाल जाट एवं निवाई उप शाखा अध्यक्ष सुवा लाल मीणा उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रमुख सरोज बंसल से भी मिलकर अभिनंदन किया एवं शेष रहे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया।
शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शिक्षा अधिकारियों से भेंट कर स्थायीकरण के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया










