देवली उपखण्ड के राजकीय विद्यालयों में एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना ने ड्राप आउट विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। दक्ष प्रशिक्षक साँवर लाल कुमावत ने विद्यालय विकास में सदस्यों की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी प्रधानाचार्य रवि शंकर मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण का अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने निरीक्षण किया। दक्ष प्रशिक्षक का कार्य पवन कुमार साहू ने किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नासिरदा प्रधानाचार्य भगवान शर्मा ने सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। दक्ष प्रशिक्षक सुनील जैन ने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर कला उप प्रधानाचार्य गुल अफसा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक संतोष कुमार मीणा ने सभी सदस्यों को एसडीएमसी और एसएमसी के मूल उद्देश्यों और उनके कर्तव्यों संबंधित जानकारी प्रदान की।
स्वतंत्रता सेनानी भूराराम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल प्रधानाचार्य ईश्वर लाल गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पारीक ने सभी सदस्यों के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय का निरीक्षण किया-देवली के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने पीईईओ नासिरदा अधीनस्थ राप्रावि गोपालपुरा का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षिक, भौतिक संसाधनों का अवलोकन कर संतोष जताया तथा किचन गार्डन के विकसित स्वरूप की सराहना की। विद्यालय के खेल मैदान को साफ करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पीईईओ भगवान शर्मा, संस्था प्रधान मधुबाला वर्मा मौजूद रहे।
शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया, एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित











