Ajay AryaAjay Arya 09-Dec-2025
(1297 View)

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही, हादसे को दावत देता बिना सेफ्टी वॉल का नाला

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही, हादसे को दावत देता बिना सेफ्टी वॉल का नाला

देवली शहर के सबसे व्यस्तम कोटा रोड पर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही वाहन चालकों और आम राहगीरॉ को जान जोखिम में डालने को मजबूर किए हुए है। 
क्षैत्रवासियों ने बताया कि शहर की कोटा रोड पर चुगीं नाके के सामने पुलिया की दीवार फॉर लेन बनाते वक्त तोड़ी गई थी जिसे आज तक ना तो नई बनाई गई और ना ही मरम्मत किया गया है। कोटा की तरफ स्पीड से आने वाले वाहनों को उक्त पुलिया की दीवार के अभाव में गिरना तय है। कॉलोनी के हारून अंसारी, अशोक सिंधी, डॉ आकिब अंसारी आदि ने पुलिया की सेफ्टी दीवार बनवाने की पालिका प्रशासन से मांग की है ताकि हादसा से बचा जा सके। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel